केन्द्रीय वन मंत्री ने की अभिनव पहल ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’, प्रत्येक गांव को 11-11 पौधे भेंट, हर ग्राम पंचायत में होगी नर्सरी
जयपुर। केंन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरु किए अभिनव नवाचार ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के तीसरे दिन सोमवार को खैरथल तिजारा जिले की ग्राम पंचायत मानका में आयोजित हुई।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने एक प्रेरक संदेश दिया, उन्होंने कहा कि सम्मान फूलों की माला से नहीं, किताबों से किया जाए। क्योंकि माला कुछ पलों के लिए होती है, जबकि किताबें जीवन भर साथ चलती हैं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह बनाती हैं।
केंद्रिय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि युवाओं को डिजिटल शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अलवर संसदीय क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में ई—लाइब्रेरी खुलवाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हम जैसे बालक-बालिकाओं के लिए यह खेल उत्सव किसी सपने से कम नहीं रहा। इस मंच ने हमें अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का बेहतरीन अवसर दिया।
उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा जिले को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत योजना के तहत जिले कि 71 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित किया गया है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों की जांच कर योजना के तहत प्रत्येक टी.बी. रोगी को प्रत्येक माह पोषण हेतु उनके खातों में 1000 रुपए दिए जा रहे है साथ ही पोषण किट प्रदान किए जा रहे है।
केन्द्रीय वन मंत्री ने ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 11-11 पौधे भेंट कर कहा कि इन पौधों के साथ ग्रामवासी अपने तरफ से 100 और पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधशाला बनाई जा रही है जिसमे नरेगा से दो श्रमिक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यादव ने ग्राम मानका में गंदे पानी के निकासी के लिए पाइप लाइन कार्य उद्घाटन भी किया।