जयपुर। बाघ परियोजना सरिस्का में वन्यजीवों की सुरक्षा और बाघों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सुरक्षा सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में कुल 45 किलोमीटर संरक्षण सड़क का निर्माण कार्य किया गया है, जो रिज़र्व के संवेदनशील एवं निगरानी के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ता है। इस सड़क के माध्यम से गश्ती दल की पहुंच दुर्गम वन क्षेत्रों तक संभव हुई है, जिससे बाघों की सटीक मॉनिटरिंग, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और मानवीय संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है।
वहीं आगामी वर्ष 2025-26 के लिए 65 किलोमीटर अतिरिक्त संरक्षक सड़क निर्माण की योजना बनाई गई है। यह सड़कें बाघों के मुख्य मूवमेंट कॉरिडोर, जल स्त्रोतो एवं घासभूमियों को जोड़ेगी। जिससे बाघ मॉनिटरिंग टीमों को आवाजाही एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी।